संबित पात्रा की फिसली जुबान : भगवान जगन्नाथ को बताया मोदी भक्त, सियासी बवाल के बाद मांगी माफी, कहा : 3 दिन उपवास रख करुंगा पश्चाताप

Edited By:  |
 Sambit Patra calls Lord Jagannath a Modi devotee  Sambit Patra calls Lord Jagannath a Modi devotee

NEWS DESK :ओडिशा के पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा की जुबान फिसल गई है, जिसके बाद अब नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है। हालांकि, इस बयान के लिए बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने माफी मांगी और कहा है कि अनजाने में उन्होंने ऐसा कह दिया।

संबित पात्रा की फिसली जुबान

दरअसल, पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर कई गई टिप्पणी पर हंगामा मच गया। सोशल मीडिया इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस बयान में संबित पात्रा को ये कहते सुना जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं।

संबित पात्रा ने मांगी माफी

इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ने के बाद संबित पात्रा ने माफी मांग ली है और कहा कि उनकी जुबान फिसलने के कारण वह ऐसा बोल गए। बीजेपी प्रवक्ता ने सफाई दी कि वह ये कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को ही पीएम मोदी ने ओडिशा के पुरी में रोड शो किया और संबित पात्रा के लिए जनता को गोलबंद किया। इस रोड शो के बाद संबित पात्रा मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि कहा था कि प्राचीन शहर के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। उनकी इस टिप्पणी पर हंगामा हो गया, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर बीजेपी की आलोचना की है।

बीजेपी पर बरसे नवीन पटनायक

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने बीजेपी से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में नहीं घसीटने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि ‘‘महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। यह पूरी तरह निंदनीय है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों तथा उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।’’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि "भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा में शामिल न करें। ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।’’

वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित पात्रा ने लिखा है कि "आज पुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बयान दिए, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के परम ‘भक्त’ हैं। एक बयान के दौरान गलती से मैंने ठीक इसके विपरीत कह दिया। मुझे पता है कि आप भी इसे जानते और समझते हैं। इसे मुद्दा न बनाया जाए। हम सभी की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है।"

अगले तीन दिन करेंगे पश्चाताप

संबित पात्रा ने रात 1 बजे वीडियो जारी कर कहा है कि आज महाप्रभु जगन्नाथ को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है। मैं जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर माफी मांगता हूं। मैं अपनी गलती को सुधारने और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन उपवास करूंगा।