समस्तीपुर में निजी कंपनी से लूट : नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर की वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस
समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहाँ एक निजी कंपनी के दफ्तर से कुछ हथियार बंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट के दौरान ही अपराधियों ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसके हार्ड डिस्क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला समस्तीपुर के चकमेहसी थाना इलाके का बताया जा रहा है जहां इंस्ट्रा कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर में जमा राशि को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया है। कंपनी की ओर से अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध चकमेहसी थाने में आवेदन दिया गया है।
कंपनी के टीम लीडर राजेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि 3 बाइक पर 6 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV को खंगालने में जुटी है।
सदर डीएसपी शाहाबाद हबीब फाकरी, इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य डीआईयु टीम के कल्याणपुर थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है ।