समस्तीपुर में दिखा चोरों का तांडव : शटर तोड़ ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
samastipur me dikha choron ka tandav samastipur me dikha choron ka tandav

समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहां इन दिनों चोरों का आतंक इलाके में काफी बढ़ गया है। बीती रात भी एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ लाखों रूपये के जेवरात पर हाथ साफ़ कर चलते बनें।

मामला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना इलाके का है जहां मोहन ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान में शटर तोड़ लाखों के आभूषणों की चोरी कर ली है । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है। व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस को घटना की जानकारी सेने के बाद भी कई घंटे लेट से छानबीन करने पहुंची।

व्यवसायियों का कहना है कि अगर पुलिस रात्रि में सक्रिय रुप से गश्ती करती तो चोर चोरी की घटना नहीं होती । पुलिस की लापरवाही के कारण ही आये दिन इस चौक पर चोरी की घटना होती रहती है। वहीँ पीड़ित दुकानदार मोहनलाल सोनी ने कहा है कि लगभग 6 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हुए है।