समस्तीपुर में चौथे चरण का मतदान शुरू : कई जगहों से मिली ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत
समस्तीपुर : चौथे चरण में समस्तीपुर के एक प्रखंड विभूतिपुर में 905 पदों के लिए 423 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान जारी है। हल्की बारिश की वजह से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी हो रही है, वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भी मतदान प्रभावित हो रहे हैं।
भरपुरा पट पारा पंचायत के बूथ संख्या 6 और बूथ संख्या11 में ईवीएम में गड़बड़ी के कारण करीब आधे घंटे से मतदान बाधित है। वही बूथ संख्या 3,5, 15 और 136 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा जहां भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है वहां उसे दुरुस्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने से मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।
क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए बीएमपी की कंपनियां और जिला पुलिस के जवान लगाए गए हैं। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी है।