बाप-बेटा का रिश्ता हुआ कलंकित. : छोटे बेटे को आधी सपंत्ति देने के पिता के फैसले से नाराज हुआ बड़ा बेटा..
Desk:-बाप-बेटे के रिश्तो को कलंकित करने वाली वारदात बिहार के समस्तीपुर में हुई है जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी है..पुलिस ने इस हत्याकांड की खुलास करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चले कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली में 30 अक्टूबर की रात मवेशी बथान में सोए हुए अवस्था में राम प्रसाद मिश्र की हत्या कर दी गई थी..इसकी शिकायत मृतक के बेटे ने ही थाने में दी थी,पर पुलिस जांच मे शिकायतकर्ता बेटा ही हत्यारा निकला..जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मृतक रामप्रसाद मिश्रा के दो बेटे हैं.बड़ा बेटा मुकेश साथ रहता था जबकि छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहता,था.इसलिए पूरी जमीन जायदाद का उपयोग बड़ा बेटा ही करता था.इस बीच छोटे बेटे और पुतोहू की शिकायत पर मृतक रामप्रसाद अपनी संपत्ति को बराबर- बराबर भाग में बांटने का निर्णय ले लिया..
पिता का यह निर्णय से बड़े बेटे मुकेश को बुरा लगा और उसने पिता को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया .उसने अपने बथान में ही पिता की हथौड़ा से पीट-पीटकर हत्या कर दी.और मामले का डायवर्ट करने के लिए पुलिस से शिकायत की.हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को आस-पास के लोगों से पुछताछ में कई तरह के इनपुट्स मिले थे.इस इनपुट्स के आधार पर मृतक के बड़े बेटे मुकेश से कड़ाई से पुछताछ की गई तो मामले का खुलास हो गया.आरोपी ने अपने पिता के हत्या करने का जुर्म कूबल लिया है.उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.पिता की हत्या के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी से आस-पास के लोग भी सकते में है.