समस्तीपुर में जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला : 3 जवान घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Edited By:  |
samastipur mai janch ke liye pahunchi police team per hamla samastipur mai janch ke liye pahunchi police team per hamla

समस्तीपुर: बिहार में अलग-अलग जिलों से इन दिनों पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही है. अररिया,मुंगेर और भागलपुर के बाद अब समस्तीपुर में भी पुलिस पर हमला हुआ है. यह घटना बीते रविवार (16 मार्च,2025) की रात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड स्थित वार्ड नंबर 15 का है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

बताया जा रहा है कि यौन शोषण के एक मामले में जांच के लिए पुलिस पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में 3 पुलिस जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्त कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप पर हमला किया गया है. राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे. रविवार की रात करीब 8:45 बजे जब ये लोग जांच के लिए पहुंचे थे तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की भी कोशिश की. इसी दौरान उमेश गारा के बेटे गौतम गारा ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. शिकायत से जुड़े दस्तावेज को छीनने का प्रयास किया गया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल अवस्था में जब ये लोग अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर लाठी-डंडों से हमला किया. हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया. इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने उमेश गारा और गौतम गारा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.

उधर स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. उमेश गारा और गौतम गारा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.