सम्मान से खुशी : रोसड़ा के अमित मिश्रा को चेन्नई में मिला साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार..साहित्यकारो ने दी बधाई
रोसड़ा--चेन्नई के एस आर एम विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोसड़ा के करियन गाँव निवासी अमित मिश्र को साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अमित मिश्र के बाल कविता संग्रह "अंशु बनी पसरि जाएब "के लिए अकादमी के प्रेसिडेंट चन्द्रशेखर कुंवर के द्वारा सम्मानित किया गया है.इस पुरस्कार के तहत पचास हजार राशि और ताम्र प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है।सम्मान मिलने की सूचना मिलते ही करियन गाँव समेत पूरे समस्तीपुर जिले के साहित्याकारों ने प्रसन्नता जाहिर की है,और अमित मिश्र को बधाई दी है.
बतातें चलें कि यह पुरस्कार अकादेमी द्वारा मैथिली सहित भारत के चौबिस भाषा में दिया जाता है। अकादेमी द्वारा बिहार से एक मात्र मैथिली को ही मान्यता दी गई है। समस्तीपुर जिले से पहली बार अकादेमी ने युवा पुरस्कार दिया है। बताते चलें की बीते वर्ष तीस दिसंबर को दिल्ली में इस पुरस्कार की घोषणा की गई थी। अमित मिश्र पेशे से मध्य विद्यालय करियन में शिक्षक है और मैथिली में लिखते हैं। इनकी अब तक चार किताबें प्रकाशित हो चुकी है। सम्मानित होने के बाद शिक्षक अमित मिश्र ने बताया कि जब तक सांस चलती रहेगी मैथिली की सेवा करते रहेंगे। लेखन मनुष्य को अमरता प्रदान करती है। साहित्य ही इनकी पहचान है।