समाधान यात्रा पहुंची सुपौल : CM नीतीश ले रहे योजनाओं का जायजा, लोगों से करेंगे मुलाकात

Edited By:  |
samadhan yatra pahuchi supaul samadhan yatra pahuchi supaul

पटना : बिहार के CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा बुधवार को सुपौल पहुंची है। CM सदर प्रखंड के मल्हनी गांव जाएंगे। गांव में नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं का जायजा लेंगे। सीएम विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। साथ ही चिन्हित समूहों के साथ बैठक कर राय मशवरा भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सुपौल के मल्हनी गांव में विभिन्न योजनाओं का जायजा लेंगे। वहीं गांव के आदिवासी समूह के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। गांव की हर गली, चौक-चौराहे पर सरकार की ओर से चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का होर्डिंग लगाया गया है। जिस ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं।

देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम-