शहीदों की याद में : मुंगेर में शहीदों के मूर्ती का अनावरण और पार्क का उद्घाटन करेेंगे CM नीतीश कुमार,PM मोदी ने मन की बात में की थी चर्चा
सीएम नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेर के तारापुर में शहीद स्मारक में स्थापित अमर शहीदों की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे....इसके साथ ही शहीद पार्क और पुराने थाने परिसर में पार्क का भी लोकार्पण करेंगे....गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई के दौरान मुंगेर के तारापुर में वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देने में तनिक भी संकोच नहीं किया था....ब्रिटिश कालीन तारापुर थाना भवन जिस पर 15 फरवरी 1932 को आजादी के दीवानों ने भारत माता को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में तारापुर के शहीद की विशेष तौर पर चर्चा की गई थी.... बिहार सरकार भवन निर्माण विभाग के माध्यम से बनाए गए शहीद स्मारक भवन को हटाकर नए स्वरूप के साथ शहीद स्मारक पार्क का निर्माण किया है.... नए रूप में ब्रिटिश कालीन थाना भवन जिस पर 15 फरवरी 1932 को आजादी के दीवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर तारापुर को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित करा दिया था...उसको स्मारक का स्वरूप दिया जा रहा है....15 फरवरी 1932 की याद में बनाए गए नए शहीद स्मारक पार्क का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से करेंगे.कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
इसके साथ ही इस उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,पंचायतीराज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल होगें.इस समारोह को लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं.