सम्मान : गलबान घाटी में चीनी सेना से लोहा लेने वाले शहीद जयकिशोर सिंह की मां को किया गया सम्मानित ..
हाजीपुर-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद फौजी की मां को सम्मानित किया गया.यह सम्मान वैशाली जिले के चकफतेह गांव में दिया गया .यहां के बेटे जयकिशोर सिंह गलबान घाटी में दो साल पूर्व चीनी सेना से मुठभेड़ करते हुए शहीद हुए थे.
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जयकिशोर सिंह की मां को देश भक्त युवाओ ने अपने हथेली पर चला कर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजली करने के लिए पहुंचाया.इस बीच गांव के लोगों ने तालियों की गरगराहट से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.वहीं ऐसा सम्मान पाकर शहीद जय किशोर सिंह की मां भी बेहद गर्वान्वित महसूस कर रही थी,पर जब अपने शहीद पुत्र के स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर रही थी तो वह भावुक हो गई.
दरअसल अमृत महोत्सव के मद्देनजर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कई गांव के युवा शहीद के घर तिरंगा देने आये थे. उसी दौरान घर के पास स्थित शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया. युवाओं के जज्बे को देख शहीद जय किशोर सिंह की मां मंजू देवी को रहा न गया. वह भी पुष्पांजलि अर्पित करने आयी तो देश भक्त युवाओ ने शहीद की मां के पैरों को जमीन पर रखने ही नहीं दिया और अपने हाथों की तलहटी पर चला कर शहीद के स्मारक तक ले गये. इस दौरान देश भक्ति गाना भी बजता रहा. बेहद भावुक इस पल को देख रहे स्थानीय लोगों की आंखें भी नम हो गई. वही अमर शहीद की मां मंजू देवी ने कहा की आज लगा कि मेरे बेटे की शहादत बेकार नही गयी है. मुझे लोगों ने अपने हाथ के पंजे पर पैर रखकर चलते हुए अपने पुत्र के प्रतिमा के पास पहुंचाया. वहीं स्थानीय अंकित कुमार ने कहा कि एक मां अपने गर्भ में बच्चे को पालती है और से देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर भेज देती है. ऐसी मां को सम्मान देना हम सभी का फर्ज है.