साहेबगंज में नाबालिग बच्ची की मौत : परिजनों ने 3 युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां बरहेट थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. मामले में बच्ची के शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.
बताया जा रहा है कि मृत नाबालिग के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तीन से चार लोगों को मामले में संलिप्त होने की आशंका जताई है. बताया गया है कि नाबालिग बच्ची एक कॉल आने पर गुरुवार को देर शाम घर से निकली थी. शुक्रवार को प्रातः घर आने पर कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है.
मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.