साहेबगंज में कल्पना सोरेन ने की चुनावी सभा : राजमहल से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
Reported By:
sahebganj mai kalpana soren ne ki chunavi sabha sahebganj mai kalpana soren ne ki chunavi sabha

साहेबगंज:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शुक्रवार को साहेबगंज में राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने आज बोरियो थाना क्षेत्र के पुआल में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित किया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि 2014 में जब भाजपा सरकार में आई तो उन्होंने काला धन वापस लाने, सभी के खाते में 15 लख रुपए देने एवं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी; लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं हुआ. युवा बेरोजगार हैं, काला धन वापस नहीं आया, ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपए ही आए. सिर्फ चुनावी झूठे वादे और जुमला बाजी के दम पर वह शासन और सत्ता में आई. लोग महंगाई की मार से त्रस्त हैं.

कल्पना सोरेन ने मणिपुर में हुई घटना की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहां आदिवासियों की बहु बेटी की आबरू से खिलवाड़ किया गया. 2019 में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही कोरोना की बीमारी देश में दस्तक दे दी. लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी हेमंत सोरेन ने अपनी और अपनी परिवार की चिंता किये बगैर नि:स्वार्थ भाव से काम किया.हेमंत सोरेन ने पेंशन योजना के लिए 60 वर्ष की उम्र सीमा को घटाकर 50 वर्ष कर दिया है.

20 लाख लोगों के लिए हरा राशन कार्ड बनाया है. बीजेपी ने 11 लाख डिलीट कर दिया. झारखंड में सर्वजन पेंशन केंद्र की योजना नहीं

36 लाख लोगों को लाभान्वित करते हुए हेमंत ने तीन कमरों का मकान दिया. 20 लाख लोगों को लाभ देने का काम करेंगे. कहा कि बीजेपी ने 7.5 हज़ार सरकारी स्कूलों को बंद कराया.

उन्होंने झारखंड राज्य आदिवासियों का बताते हुए इसके विकास और उत्थान के लिए विजय हांसदा को जिताने की अपील की. वहीं उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण में हमें अपना मत प्रयोग करने का अधिकार दिया है.

1 जून को आप अपने इस अधिकार का प्रयोग कर झामुमो को जीत दर्ज कराएं. ये जीत दिशोम गुरु शिबू सोरेन ओर हेमंत सोरेन की होगी.

कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो का चुनाव चिह्न तीर-धनुष है. ये सिर्फ चुनाव चिह्न ही नहीं बल्कि शिबू सोरेन,हेमंत सोरेन, सिदो कान्हू,तिलका मांझी,चांद भैरव का मान-सम्मान,स्वाभिमान और अभिमान है तीर कमान. इसे याद रखना है और एक जून को चार नंबर बटन दबाकर विजय हांसदा को जिताकर हेमंत दादा के हाथ को मजबूत करना है‌.