साहेबगंज में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट : SP ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, कहा-पुलिस प्रशासन हर तरह से मुस्तैद
साहेबगंज : दुर्गा पूजा को लेकर साहेबगंज जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सोमवार देर रात पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे सभी पूजा कमेटी के सदस्यों से मिले और उनकी पूजा कमिटी द्वारा मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के निमित्त किस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है इसकी जानकारी ली.
एसपी ने पूजा व मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश व निकास,विद्युत व्यवस्था, मेला स्थल, कमिटी के वोलेनटियर, वहीं पूजा कमिटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया. इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने साउथ कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल, गोराबाड़ी,दहला दुर्गा पूजा पंडाल, चौक बाजार ,नॉर्थ कॉलोनी रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट दुर्गा पूजा पंडाल सहित अन्य पूजा पंडालों में गए और वहां की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लिया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है. राज्य मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व 400 पुलिस जवान मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस पदाधिकारी और पूर्व से 300 पुलिस जवान मौजूद हैं. मेला के दौरान जिले में करीब 1000 पुलिस जवान व पदाधिकारी तैनात किया जाएगा. इससे पूजा के दौरान मेला में आने वाले श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित व खुशनुमा माहौल में मेला का आनंद ले सकें. साथ ही सोशल साइट पर किसी तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा फोटो शेयर या पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इस मसले पर उपायुक्त साहेबगंज द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे व पुलिस जवान मौजूद थे.