साहेबगंज में बढ़ा डायरिया का प्रकोप : बोरियो में 21 लोग बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ इलाज

Edited By:  |
Reported By:
sahebganj mai badha diarrhea ka prakop sahebganj mai badha diarrhea ka prakop

साहेबगंज : खबर है साहेबगंज की जहां जिले के बोरियो प्रखंड क्षेत्र में विगत दो दिनों में अलग-अलग गांवों में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. इसके प्रकोप को देखते हुए डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार और सिविल सर्जन डॉo अरविन्द कुमार ने बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर निरीक्षण किया और डायरिया पीड़ित मरीजों से मिलकर उसकी स्थिति से अवगत हुए.


सिविल सर्जन ने उपस्थित चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी डायरिया से पीड़ित रोगियों का विशेष ध्यान रखने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.


सीएस ने बताया कि अचानक 21 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए. सबों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाकर इलाज करवाया गया है. चार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी अब ठीक स्थिति में हैं. सभी अपने-अपने घर चले गए. क्षेत्र के लोगों के लोगों व के साथ सभी डायरिया पीड़ितों को ताज़ा एवं गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर पीने, अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, ओआरएस का घोल पीने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने आदि का सुझाव दिया गया है. वहीं किसी को भी डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सक से सलाह लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि डायरिया जैसे बीमारियों को लेकर किसी झोला छाप या ग्रामीण डॉक्टर के चक्कर में ना पड़ें. इस मौके पर जिला भीबीडी सलाहकार डॉo सत्तीबाबू डाबडा, डॉo विनोद कुमार, डॉo पंकज कुमार, बीपीएम विष्णु कुमार भगत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.


Copy