साहेबगंज में अपराधी बेखौफ : दिनदहाड़े फूल डेकोरेशन करने वाले युवक को गोली मार कर की हत्या, घटना से सनसनी

Edited By:  |
sahebganj mai aparadhi bekhof sahebganj mai aparadhi bekhof

साहेबगंज:बड़ी खबर साहेबगंज से है जहांजीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने फूल डेकोरेशन करने वाले व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी.

घटना के संबंध में मृतक नवल कुमार उर्फ बड़कु के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया कि दिन के करीब डेढ़ बजे मेरे भाई के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया. मोबाइल पर बात करने पर मेरा भाई बोला कि चाचा मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं. उसी के बाद ये घटना हुई है. अज्ञात अपराधियों ने जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के मुख्य सड़क के नजदीक फूल डेकोरेशन करने वाले दिलीप तांती के पुत्र नवल कुमार उर्फ बड़कु को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना से इलाके में सनसनी है.

साहेबगंज से सनी सिंह की रिपोर्ट--