साहेबगंज को दो ट्रेनों की सौगात : अगरतला-आनंद बिहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एवं हावड़ा के लिए इंटरसिटी ट्रेन
साहेबगंज : अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गुरुवार से साहेबगंज स्टेशन पर शुरु हो गया. वहीं साहेबगंज से हावड़ा के लिए साहेबगंज वासियों की वर्षों पुरानी मांग हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन का भी परिचालन शुरु हो गया है. ये साहेबगंज वासियों के लिए पुलकित कर देने वाला क्षण था.
तेजस एक्सप्रेस राजधानी ट्रेन के साहेबगंज में ठहराव के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए हरी झंडी दिखा कर ट्रेन रवाना किया. वहीं साहेबगंज-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन को भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा रेल मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत ओझा के साथ मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शिरकत की.
इस दौरान साहेबगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनंत ओझा ने कहा कि विकासशील साहेबगंज के इतिहास में आज का दिन गौरवपूर्व है. आज साहेबगंज रेल विकास का साक्षी बना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा हो रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भारतीय रेल में क्रांतिकारी बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि आज का भारत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है. पीएम ने कहा था कि पूर्वोत्तर भारत का विकास जरूरी है. इसी का नतीजा आज दो ट्रेनों की सौगात साहेबगंज को मिली है. देश के अंदर चाहे रेलवे का दोहरीकरण हो या विद्युतीकरण रेल का तेजी से विकास हुआ है. विधायक ने कहा कि झारखंड में संथाल परगना में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने देवघर, गोड्डा व अन्य इलाकों को रेल के माध्यम से जोड़ कर कनेक्टिविटी बढ़ाई है. संथाल परगना के साहेबगंज में रेलवे की अथाह जमीन मौजूद है. जो तत्काल बेकार पड़ी हुई है. यहां रेल विकास की बहुत संभावनाएं है. ऐसे में उनकी इच्छा रही है कि साहेबगंज में रेल मंडल कार्यालय भी स्थापित किया जाए. आज पीएम व रेल मंत्री ने रेलवे के मामले में वर्षों से उपेक्षित रहे साहेबगंज को दो ट्रेन देकर संजीवनी देने का काम किया है. ये तो अभी शुरुआत है. आने वाले समय में साहेबगंज को कई ट्रेन मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तक साहेबगंज की आवाज पहुंचाने में उनके साथ-साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, साहेबगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठन व यहां की जनता ने मेहनत की है. अच्छी सोच का नतीजा है कि आज यहां रेल का विकास देखने को मिल रहा है. वहीं कार्यक्रम को नई दिल्ली से गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने संथाल परगना के गोड्डा, साहेबगंज व अन्य जिलों में रेल विकास के कार्यों का उल्लेख किया.