साहेबगंज को CM की सौगात : मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र किया वितरण, किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
sahebganj ko cm ki saugaat sahebganj ko cm ki saugaat

साहेबगंज : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज साहेबगंज के पतना प्रखंड स्थित कुंवरपुर खेल मैदान में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया. इससे पूर्व सीएम ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया.


मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज अपने धरमपुर स्थित आवास से पतना प्रखंड के कुंवरपुर खेल मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर साहेबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. उन्होंने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. सीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं को चेक दिया गया. सावित्री भाई फुले के लाभुकों को पत्र दिया गया.