पाकुड़ के छात्रावास में मारपीट मामला : घायल छात्रों से मिले DIG संजीव कुमार, घटना की विस्तृत जानकारी ली
Edited By:
|
Updated :29 Jul, 2024, 08:21 PM(IST)
पाकुड़ में घायल छात्रों से मिलने डीआईजी संजीव कुमार छात्रावास पहुंचे और छात्रों से मिलकर मामले की पूरी जानकारी ली. छात्रों ने 26 जुलाई की रात को हुई घटना के बारे में जानकारी दी. साथ ही डीआईजी ने एसपी प्रभात कुमार से भी मामले की जानकारी ली है. डीआइजी ने बताया की पुरी घटना की जांच की जा रही हैं.... जो भी दोषी हूंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी, फिल्हाल थाना प्रभारी, एक एसआई सहित घटना में शामिल पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है.
दरअसल 26 जुलाई की रात पाकुड़ के केकेएम कॉलेज के छात्रावास में छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में कई छात्र घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छात्रों ने पुलिस वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस की तरफ से छात्रों की तरफ से हमले की बात बताई गई है.