छात्रों के साथ मारपीट का विरोध : साहेबगंज कॉलेज के छात्रों ने निकाला मसाल जुलूस, पाकुड़ में छात्रों के साथ हुई है मारपीट

Edited By:  |
Sahebganj college students took out masal julus Sahebganj college students took out masal julus

साहेबगंज : बीते दिनों पाकुड़ केकेएम कॉलेज छात्रावास में रह रहे छात्रावास के छात्रों के साथ पाकुड़ पुलिस की मारपीट की घटना को लेकर छात्रों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। छात्रों के साथ मारपीट की घटना में 15 छात्रों के घायल होने की बात की जा रही है।बताया गया कि इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए दुमका भेजा गया है। इसके विरोध स्वरूप आज साहेबगंज कॉलेज छात्रावास के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जुलूस निकालकर शहर भर में भ्रमण करते हुए पाकुड़ पुलिस प्रशासन क्षेत्रीय सांसद व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करने के पश्चात् वापस साहेबगंज कॉलेज के समक्ष पहुंचकर पुतला दहन किया।बता दें कि पाकुड़ में छात्रावास के छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दोषी पुलिस कर्मी एक एएसआई और पाकुड़ नगर थाना प्रभारी को रविवार देर शाम को ही पाकुड़ पुलिस अधीक्षक ने लाईन हाजिर कर दिया है। वहीं छात्र नेता ने दोषी सभी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।