सहायक पुलिस ने की सेवा स्थाई करने की मांग : बासुकीनाथधाम में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर सौंपा मांग पत्र

Edited By:  |
Reported By:
sahayak police ne ki seva asthayi karne ki mang sahayak police ne ki seva asthayi karne ki mang

दुमका : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से बासुकीनाथधाम में झारखंड सहायक पुलिस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया. सहायक पुलिस के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 8 सूत्री मांग पत्र मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सौंपा.


मीडिया से बात करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार इन्हें ठगने का काम किया है. लेकिन राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन इन लोगों के लिए हर समय सोच रहे हैं. लेकिन बहुत जल्दी इन लोगों के लिए मुख्यमंत्री पहल करेंगे.


सहायक पुलिस के प्रतिनिधि मंडल की सदस्य प्रेमी नीला किस्को ने बताया कि हमलोग मंत्री मिथिलेश ठाकुर को अपना मांग पत्र सौंपे हैं. जिसमें मुख्यत:अगस्त2023को हम लोगों का सेवा समाप्त होने जिसे सेवा स्थाई किया जाए.मानदेय की राशि10हजार से बढ़ाया जाए.


Copy