पुलिस ने किया मिनी गन फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ : अर्ध निर्मित हथियार बरामद, मौके से 2 शख्स भी धराए
सहरसा : खबर है सहरसा से जहां पुलिस टीम को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार निर्माण में लगे 2 शख्स को भी धर दबोचा है। साथ ही मौके से कई निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार को बरामद किया है।
मामला सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सुहथ भरना टोला वार्ड नं0-15 स्थित फूलो यादव उर्फ फुलवा के घर में तीन-चार व्यक्ति मिलकर अवैध हथियार बना रहे हैं।जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद सौरबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर सुहथ भरना टोला वार्ड नं0-15 स्थित पहुँचकर फूलो यादव उर्फ फुलवा के घर पर छापामारी की गई इस दौरान दो व्यक्ति जिसमें से एक नाम शंभु कुमार मंडल पिता-ब्रह्मदेव मंडल दूसरा जवाहर शर्मा पिता-स्व0 भूमिलाल शर्मा को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।गिरफ्तार दोनों व्यक्ति सौरबाजार थाना क्षेत्र के पामा गांव के रहने वाले हैं।
इस छापेमारी में पुलिस टीम को लोहे एवं लकड़ी का बना अर्धनिर्मित 3 बैरल, लोहे का बना अर्ध निर्मित 4 देशी कट्टा,एक ग्रेंडर मशीन,एक कटर मशीन,एक छोटा ड्रिल मशीन,एक गुना करने वाला मशीन,पांच हेक्सल ब्लड,तीन ज्वाइंट सॉकेट,दो लकड़ी काटने वाला बटालि,दो मोबाइल,एक मोटरसाइकिल,एक रेती,चार छेनी,दो पेशकश,तीन गुना करने वाला ड्रिल मशीन,तीन सरेस कागज,एक गुनिया बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है। वहीं जिसके घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था फूलो यादव उर्फ फुलवा पिता-लखन यादव मौके से फरार हो गया।