BIG NEWS : सहरसा के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, कर्नाटक में हुआ हादसा, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
SAHARSA :खबर बिहार के सहरसा से है, जहां जिले के सोनबरसा राज थानाक्षेत्र के फतेहपुर पडरिया गांव के निवासी 2023 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
ये हादसा कर्नाटक के हिसाल में हुआ है, जहां वह अपनी पहली पोस्टिंग पर योगदान देने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन सिंह मैसूर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनाती के लिए जा रहे थे लेकिन गंतव्य से महज 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का टायर फटने से वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह SDM हैं, जो मध्य प्रदेश में कार्यरत हैं। हर्षवर्धन की मौत की खबर मिलते ही फतेहपुर पडरिया गांव और उनके रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग उनके सरल स्वभाव और कड़ी मेहनत की प्रशंसा कर रहे हैं।