सड़क सुरक्षा माह 2025 : लातेहार में "परवाह" के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन, DC के नेतृत्व में शुरु हुआ दौड़

Edited By:  |
Reported By:
sadak suraksha mah 2025 sadak suraksha mah 2025

लातेहार : सड़क सुरक्षा माह 2025 को लेकर परवाह (CARE) के तहत लातेहार में मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवं जिलावासी मैराथन दौड़ में शामिल हुए.

मैराथन दौड़ कार्यक्रम समाहरणालय परिसर से शुरु हुआ जो शहर के मुख्य बाजार चौक चौराहा होकर जिला खेल स्टेडियम पहुंचे जहां सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद सुरक्षा को लेकर कालाकारों द्वारा नाट्य मंचन किया गया. इसमें उपायुक्त द्वारा पुरस्कृत किया गया.

बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर लातेहार जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरुकता को लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को आर्थिक दंड दिया गया. वहीं ट्रैफिक रुल का पालन करने वालों लोगों को पुष्प भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है. इधर आयोजित मैराथन दौड़ को संबोधित करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन करते हुए जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने नियम को सख्ती से पालन करने का आह्वान किया.