सड़क हादसा : निरसा में युवक की मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल, मुआवजा और ईसीएल में नियोजन देने की मांग

Edited By:  |
sadak hadsa sadak hadsa

धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत चापापुर टू कोलियरी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनवाद पंचायत के कोड़ाडंगाल निवासी मिथुन कुंभकार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मिथुन अपने घर लौट रहा था, इस दौरान हाइवा वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण सड़क का लगातार भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयोग किया जा रहा है लेकिन, सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सड़क पर न तो स्ट्रीट लाइट की सुविधा है और न ही सुरक्षा गार्डों की तैनाती है. जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है.

परिजनों का कहना है कि मिथुन कुंभकार परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. उसकी असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रुपये मुआवजा देने और मृतक के पिता को ईसीएल में नियोजन देने की मांग की है.वहीं, सूचना मिलने पर निरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया. तब जाकर उग्र लोगों ने जाम हटाया.