पुलिस की सराहनीय पहल : “वरिष्ठ नागरिक सेल” का शुभारंभ, जारी हुई हेल्पलाइन नंबर

Edited By:  |
police ki sarahniya police police ki sarahniya police

देवघर:जिले के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर देवघर पुलिस ने सराहनीय पहल की है. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विशेष “वरिष्ठ नागरिक सेल” का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर-9296913007 भी जारी किया गया.जिसे “नाम दिया गया सम्मान” का संदेश दिया गया है.

इस सेल का मुख्य उद्देश्य जिले में रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना और उन्हें पुलिस की विभिन्न सेवाओं से सीधे जोड़ना है. वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी धोखाधड़ी, मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न, अकेलेपन की समस्या और आपात स्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है.वरिष्ठ नागरिक सेल के माध्यम से नियमित संपर्क, परामर्श, सहायता और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, जिससे बुजुर्ग खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सकें.

इसी क्रम में एसपी द्वारा नशे की लत से पीड़ित युवाओं एवं पूर्व में नारकोटिक्स मामलों में संलिप्त युवाओं के लिए काउंसिलिंग कराने की भी घोषणा की गई. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं, प्रशासन भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में संबंधित विभागों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.