सांसद वीडी राम ने केंद्रीय रेलमंत्री से की मुलाकात : पलामू के रास्ते वन्दे भारत ट्रेन चलाने का किया अनुरोध

Edited By:  |
saansad vd ram ne kendriye railmantri se ki mulakaat saansad vd ram ne kendriye railmantri se ki mulakaat

NEWS DESK : सांसद विष्णु दयाल राम गुरुवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलकात की. सांसद ने रेलमंत्री से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तार से चर्चा की.

सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि रेलमंत्री से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत डालटनगंज,गढ़वा रोड रुट पर वन्दे भारत ट्रेन को चलाने का अनुरोध किया. रेलमंत्री ने उक्त मांग पर सहमति प्रदान करते हुए कहा कि फिलहाल इस रुट पर सप्ताह में एक दिन वंदे भारत ट्रेन को चलाने का निर्णय बहुत जल्द लिया जाएगा. अगर पैसेंजर की संख्या अच्छी रही तो इस रुट पर वंदे भारत ट्रेन को विस्तारित किया जाएगा.

सांसद ने रेलमंत्री से बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 को भी चलाने का अनुरोध किया. विदित है कि कोविड-19 के दौरान बंद की गयी. बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन अभी तक शुरु नहीं हो सका है. उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ नहीं होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी,रमना,मेराल,गढ़वा,गढ़वा रोड़,तोलरा,लालगढ़ बिहार,रजहारा,कजरी,डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः शुरु करने की मांग की जा रही है. उक्त ट्रेन को पुनः चलाने हेतु भी माननीय रेल मंत्री ने सहमति प्रदान किया है.

माननीय सांसद ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द उपरोक्त दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगी,जिससे जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट---