सांसद डॉ. सरफराज अहमद पहुंचे गिरिडीह : घोड़थम्बा में होली के दौरान हुई हिंसा पर कहा- शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
गिरिडीह : जिले के घोड़थम्बा में पिछले दिनों होली के दौरान हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली.
डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा, "मैं पहले ही यहां आना चाहता था, लेकिन संसद सत्र की व्यस्तता के कारण आज आ पाया. हालांकि, मुझे लगातार घटना की जानकारी मिल रही थी. जो लोग शांति भंग करने की नाकाम कोशिश कर रहे थे,, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा." उन्होंने पीड़ितों व स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. सांसद ने स्थानीय प्रशासन से भी बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया. उन्होंने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.