Jharkhand News : हिट एंड रन कानून पर बवाल,ठहर गए ऑटो के पहिए

Edited By:  |
Reported By:
Ruckus over hit and run law, auto wheels stopped Ruckus over hit and run law, auto wheels stopped

निरसा:- हिट एंड रन कानून में आए बदलाव के विरोध में मंगलवार की सुबह कुमारधुबी चौक पर ऑटो चालकों ने ऑटो को बंद कर दिया है। सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए हैं,जिसके कारण सुबह-सुबह जो यात्री अपने गंतव्य जाने की लिए निकले थे उन्हें अचानक बंदी का सामना करना पड़ा।



इस संबंध में ऑटो चालकों ने बताया कि हिट एंड रन जो कानून सरकार द्वारा लाया गया है। वह बहुत कड़ा कानून है, इसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए। हम लोग ऑटो चालक मात्र 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कमाते हैं। अगर किसी तरह का दुर्घटना होता है और हम लोग दुर्घटना स्थल पर ही खड़े रह जाते हैं तो हम लोगों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट किया जाता है, कई बार जान भी चली जाती है। ऐसी स्थिति में हम लोग क्या करेंगे। जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक हम लोग वहां का परिचालन नहीं करेंगे। इस दौरान जो भी ऑटो सवारी लेकर कुमारधुबी चौक से गुजर रही थी। उसे अन्य चालकों द्वारा उतार दिया गया तथा बंदी के समर्थन में सभी चालकों से अनुरोध किया गया। मौके पर काफी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित थे।



Copy