रोसड़ा में धूमधाम से मना भाई दूज : बहनों ने की भाई की लंबी उम्र के लिए की पूजा-अर्चना

Edited By:  |
Reported By:
rosda me dhoomdham se mana bhaidooj rosda me dhoomdham se mana bhaidooj

रोसड़ा : खबर है समस्तीपुर के रोसड़ा से जहां भैया दूज पर्व के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ बहनों ने टोली बनाकर एक साथ पूजा-अर्चना कर अपने अपने भाई के लंबी उम्र की कामना की। भैया दूज पर्व के दौरान पूजा कर रही बहनों ने बताया कि बचपन से ही अपने भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर भैया दूज मनाती आ रही है।

मान्यता है कि इस दिन कथा सुनकर भाई के लंबी उम्र के लिए मूसर से ईंट को थकुच कर उसे बाजरा खिलाती हैं और भाई के स्वास्थ्य की लंबी उम्र की कामना करती हैं। पूजा के दौरान उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं ने भी कहा कि महिलाओं के लिए खास पर्व माना जाता है। दीपावली पर्व के बाद आज के दिन लोग अपने अपने घरों पर मोहल्ले की सभी बहना एक साथ होकर भैया दूज की पूजा करती है, इस पूजा में छोटी उम्र से लेकर बड़ी उम्र के बहन में भाग लेकर भैया दूज पर खुशी के साथ मनाते हैं और पूजा के बाद अपने अपने भाई को मिठाई खिलाती है।


Copy