रोहतास में भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक मे जा घुसी तेज रफ्तार फॉर्चूनर, उड़े परखच्चे

Edited By:  |
rohtas me bheeshan sadak hadsa rohtas me bheeshan sadak hadsa

रोहतास : खबर है रोहतास से जहां ट्रक और फॉर्चूनर में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां कार सवार 4 दोस्त आज सुबह डेहरी से पटना के लिए निकले थे। कार जैसे ही नासरीगंज के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया।

जानकारी मिल रही है कि मृतक की पहचान शिवसागर थाना इलाके के सुदामा सिंह के पुत्र कृष्ण मुरारी सिंह के रूप में हुई है। हादसा इतना जबरदस्त था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीँ घटना की खबर जब मृतक के गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।