गढ़वा में ओडिशा का लुटेरा गैंग : तीन अपराधी गिरफ्तार, फरार दो की तलाश

Edited By:  |
 Robber gang of Odisha is now active in Garhwa  Robber gang of Odisha is now active in Garhwa

गढ़वा: जिले में इन दिनों ओडिशा का लुटेरा गैंग सक्रिय है। पुलिस ने माझीआंव थाना क्षेत्र में पिस्टल के बल पर स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की कोशिश कर रहे तीन अपराधियों को धर दबोचा, जबकि दो लुटेरे भागने मे सफल रहे. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्टल के बल पर राहुल कुमार के पास रखे जेवर से भरे थैले को लूटने की कोशिश की. राहुल के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा होने लगी तभी सभी अपराधी एक बाइक के साथ फरार होने लगे. थोड़ी दूर पर ही एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसपर सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. तीनों ओडिशा के रहनेवाले हैं. इधर, फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है.