ROAD ACCIDENT : रांची में तेज रफ्तार ट्रक बाइक पर पलटने से युवक की मौत, महिला गंभीर रुप से घायल

Edited By:  |
Reported By:
road accident road accident

रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल मोड़ के पास एनएच39पर तेज गति से जा रहे कोयला लदा ट्रक अचानक वहां से गुजर रही बाइक पर पलट जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे में युवक की मां गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बताया जा रहा है कि चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल मोड़ के समीप कोयला लदा ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था. इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार मां-बेटे पर जा पलटा. हादसे में ट्रक के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहींयुवक की50वर्षीय मां गंभीर रूप से जख्मी है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक की पहचान सुदामा कुमार (22)के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से ट्रक को उठा कर उसके नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स भेजा गया है.