ROAD ACCIDENT : देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
road accident road accident

देवघर : बड़ी खबर बाबानगरी देवघर से है जहां देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क के बाईपास में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वाहन में सवार सभी 5 लोग बाबाधाम से पूजा कर लौट रहे थे. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में झारखंड की राजधानी रांची वाली वेगन आर चार पहिया वाहन जिसका नंबरJH01FG9759है, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सोमवार देर रात चालक को थकान के कारण शायद नींद आ गई होगी इसी कारण वाहन सड़क किनारे10फ़ीट गड्ढे में गिर गई. इस वाहन में सवार सभी5लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस वहां पहुंच कर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सभी यात्री बाबाधाम से पूजा अर्चना कर वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क के बाईपास में यह घटना घटी. देवीपुर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर उनके वाहन की सुरक्षा कर रही है. वेगन आर चार पहिया वाहन में कई कीमती मोबाइल,प्रसाद और बहुत सारा सामान भी रखा हुआ है. दूसरी ओर घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहाँ एक दो को गंभीर बताया जा रहा है. घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. सभी के परिजन देवघर के लिए रवाना होने की सूचना है.

बता दें कि देवघर में इन दिनों श्रावणी मेला चल रहा है. इस पवित्र मास में देश विदेश के श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ का जलापर्ण और पूजन कर रहे हैं. श्रद्धालु अपनी सहूलियत के अनुसार रेल, सड़क या पैदल यात्र कर देवघर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंबी यात्रा भी करते हैं. जाहिर है कि लंबी यात्रा करने के बाद थक जाते होंगे. लेकिन घर वापसी की जिद्द कभी कभी इन्हें दुर्घटना का शिकार भी बना लेती है. जरूरत है यात्रा से थक गए हैं तो थोड़ा आराम कर लीजिए. जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने से परहेज कीजिये वरना आप भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.