ROAD ACCIDENT : रांची के बेड़ो में ऑटो पेड़ से टकरा कर पलटी, 6 स्कूली बच्ची घायल
Edited By:
|
Updated :28 Jan, 2025, 02:43 PM(IST)
Reported By:
रांची : बड़ी खबररांची से है जहांबेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो लोहरदगा मार्ग पर दिघिया गांव के पास सवारी टेम्पो सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई. हादसे में ऑटो में सवार 6 छात्रा घायल हो गई. घटना के बाद घायलों को कांग्रेसी नेता मोहम्मद फहीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अपने गाड़ी और अन्य वाहनों से उपचार के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचेजहां डॉ. भावना के द्वार उपचार किया जा रहा है. घायल छात्रा मध्य विद्यालय तूको के हैं.