ROAD ACCIDENT : कोडरमा में सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत, 1 गंभीर रुप से घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
कोडरमा : बड़ी खबर कोडरमा से है जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र चौक पर मंगलवार अहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर लेकर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कोडरमा बाजार की ओर पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान तिलैया तरफ से आ रही ट्रक ने बाइकसवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है. मृतक 65 वर्षीय दुर्गा पासवान कोडरमा के बरसोतीयाबार का रहनेवाला था. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान रतन कुमार पाण्डे उम्र 16 वर्ष पिता परमानंद पांडे, ग्राम बेकोबार, थाना कोडरमा निवासी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक पहले रेलवे में नौकरी करता था. वे वर्तमान में रिटायरमेंट होकर घर में रहते थे. इस घटना से आहत होकर परिजनों ने शव को लेकर कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
कोडरमा से मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट--