ROAD ACCIDENT : जमशेदपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
road accident road accident

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां बर्मामाइंस में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना के बादआक्रोशित बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में लगे हैं.

बताया जा रहा है कि बर्मामाईंस थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लियाजिससे चरणजीत सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ने युवक को घसीटते हुए200मीटर ले जाते हुए भागने का प्रयास किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा.हालांकि चालक ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया.आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी किया.गुस्साये लोगों नेयुवक की मौत पर मुआवजे और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी है और घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--