ROAD ACCIDENT : गढ़वा में सड़क हादसे में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे 5 बच्चे घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
गढ़वा: बड़ी खबरगढ़वा से है जहां जिले के बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी ऑटो को पीछे से आरही दूसरे ऑटो ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे में 5 परीक्षार्थी घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बिशुनपुरा निजी क्लिनिक भेजा गया.
बताया जा रहा है कि बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में ऑटो से 5 छात्र मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो में पीछे से आ रही दूसरे ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे टेंपो पेड़ से टकरा गया. इसके बाद टेम्पो में बैठे सभी छात्र-छात्रा चीखने-चिल्लाने लगे. हादसे में 5 बच्चे घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रशासन की मदद से सभी छात्र-छात्राओं को बाहर निकालकर इलाज के लिए बिशुनपुरा निजी क्लिनिक में भेजा गया. घायलों में छात्र आफरिन खातून, समीर अंसारी, अली राजा, तमन्ना खातून, शबाना खातून का नाम शामिल है. इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद एम्बुलेंस के द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जिसमें एक छात्र अली राजा की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है.