ROAD ACCIDENT : मधुपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटवाया
मधुपुर :बड़ी खबर मधुपुर से है जहांमधुपुर अनुमंडल के लहरजोरी-मार्गोमुंडा पथ पर उद्घोडीह स्थित एसबीआई के सामने दो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधुपुर अनुमंडल के लहरजोरी-मार्गोमुंडा मार्ग पर बाइक पर सवार दो लोग उद्घोडीह की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक की एसबीआई के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई . हादसे में बाइक पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक सुभान अंसारी मार्गोंमुंडा थाना क्षेत्र के टटकजोड़ी गांव
का रहने वाला था. मृतक का भाई फहीम अंसारी गंभीर रूप से घायल है. वहीं दूसरे बाइक में सवार जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के विष्णुडीह गांव निवासी घायल25वर्षीय संजय दासएवं20वर्षीय अजय दास है. इसी गांव के अनिल दास बाल बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. इस दौरान जाम स्थल पर टायर भी जलाया गया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा चार पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बांस का बैरियर लगाकर व टायर जलाकर सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी,बीडीओ शशि संदीप सोरेन,सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार,थाना प्रभारी तरुण बाखला,पूर्व जिला परिषद सदस्य अबू अख्तर ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने कहा कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी. प्रशासन के आश्वासन व जनप्रतिनिधियों के प्रयास से करीब डेढ़ घंटे के बाद जाम हटाया गया.