RJD प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पहुंची PMCH : सारण में हिंसक झड़प में घायलों से जाना हाल, रोहिणी ने घटना के लिए बीजेपी पर लगाया आरोप
NEWSDESK :सारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. उधर हिंसक झड़प में घायलों से मिलने सारण सेRJDप्रत्याशी रोहिणी आचार्य आजPMCHपहुंची. उन्होंने घायलों का हालचाल जाना.
बता दें कि सारण में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. वहीं 2 घायलों काPMCHमें इलाज चल रहा है . बताया जा रहा है कि ये सभीRJDके समर्थक हैं. रोहिणी आचार्य खुद इन सभी से मिलने अभी अस्पताल पहुंची हैं. रोहिणी आचार्य इस घटना के लिएBJPपर सीधा आरोप लगा रही हैं.
आपको बता दें कि छपरा में सोमवार को सदर प्रखंड के भिखारी चौक स्थित बूथ पर रोहिणी आचार्य के जाने के बाद उपजी विवाद में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई. वहीं घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
पटना से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट-