‘’नौकरी मैन ऑफ इंडिया’’ : तेजस्वी को आरजेडी नेताओं ने दिया नया नाम, पटना में रविदास जयंती समारोह में केन्द्र और राज्य सरकार पर खूब बरसे
Desk:पटना (Patna)में आरजेडी(RJD)नेता व पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम(Shivchandra Ram)की ओर से रविदास जयंती समारोह(Ravidas Jayanti Samaroh)का आयोजन किय गया। जिसमें तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav)समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव का नया नामांकरण किया गया। सबने एक स्वर से तेजस्वी को‘’नौकरी मैन ऑफ इंडिया’’कहकर संबोधित किया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों पर ध्याद दे रही है गरीबों पर नहीं। इस कारण गरीब और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर और अमीर होता जा रहा है। देश में किसानों की स्थिति ठीक नहीं है, वो लगातार मर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी को मिलने तक का समय नहीं है।
बतौर डिप्टी सीएम(Deputy CM)रहते किए गए कामों को गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा किहमलोगों ने जातिगत गणना कराया। प्रत्येक गरीब परिवारों को दो लाख रूपए देने का फैसला लिया।घर बनाने के लिए एक-एक लाख रूपए देने की व्यवस्था की। लेकिन चाचा जी ऐनवक्त पर पलट गए। उन्होंने नीतीश कुमार(Nitish Kumar)पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो बुजुर्ग हो गए हैं, हम क्या उन्हें कोसे, जनता उनका हिसाब करेंगी।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में दलितों को सचेत रहना होगा। उन्हें एकजुटता दिखानी होगी तभी उनको हक मिलेगा। हम अपने लोगों को गरीबों-दलितों-आदिवासी लोगों के बीच जाने के लिए बोलते हैं। अब आप लोगो को ही आगे बढ़ाना है। बड़ी ताकतों से लड़ाई लड़नी है। एक तरफ भारत सरकार है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके गठबंधन के लोग है। सीबीआई, ईडी उन्हीं लोगों की तरफ से लड़ रही है। अगर इनसभी से लड़ना है तो हमको आपका साथ चाहिए। साथ रहेंगे तभी हम लड़ पाएंगे। आपका साथ रहा तो हम सबसे लड़ेंगे।
पटना से आशुतोष कुमार की रिपोर्ट