रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क अरेस्ट : निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा, जानें मामला

Edited By:  |
rishwat lete chakbandi vibhag ka clerk arest rishwat lete chakbandi vibhag ka clerk arest

भोजपुर : खबर है भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड से जहाँ चकबंदी विभाग का क्लर्क रिश्वत लेते अरेस्ट हो गया है। निगरानी विभाग के DSP ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा है। आरोपी क्लर्क के खिलाफ निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद आज अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

क्लर्क का नाम अजीत कुमार है। जिसे निगरानी विभाग ने कार्यालय कक्ष के बाहर से 2500 रुपया लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग के DSP ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते धर दबोचा है। निगरानी विभाग के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि उदवंतनगर के ही रहने वाले जयकुमार सिंह के द्वारा निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बता दें कि शिकायतकर्ता जयकुमार सिंह ने शिकायत में लिखा था कि उदवंतनगर प्रखंड के चकबंदी क्लर्क अजीत कुमार के पास उनका काम पेंडिंग पड़ा है, जिसको पूरा करने के एवज में क्लर्क द्वारा 2500 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।