रिश्ता शर्मसार : रामगढ़ में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी ससुर को किया गिरफ्तार
रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से आ रही है जहां जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. बहु ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और इसकी शिकायत पुलिस से की. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भदानी नगर ओपी क्षेत्र में बहू ने अपने 52 वर्षीय ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जांच पड़ताल की और आरोपी को दोषी पाए जाने पर न्यायिक हिरासत में भेजा.
घटना के संबंध मेंपीड़िता ने बताया कि वह घर में पोछा लगा रही थी. इसी दौरान अकेला पाकर उसने पीछे से पकड़कर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बहु ने भदानी नगर ओपी पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद भदानी नगर पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी ससुर को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया.वहीं पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा.
रामगढ़ से मुकेश सिंह की रिपोर्ट--