रिम्स में सेंट्रल लैब की हुई शुरुआत : अब ट्रॉमा सेंटर स्थित सेंट्रल लैब में मरीजों को 24 घंटे मिलेगी जांच की सेवा

Edited By:  |
Reported By:
rims mai central lab ki huyi shuruaat rims mai central lab ki huyi shuruaat

रांची : रिम्स में मरीजों को अब खून जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आज रिम्स के ट्रामा सेंटर के पहले तल्ले में सेंट्रल लैब की शुरुआत कर दी गई. क्रिटिकल केयर के एचओडी डॉ. पीके भट्टाचार्य की देखरेख में दोबारा इसकी शुरुआत हुई है. यहां पैथोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री से संबंधित जांच होंगे.


लैब की शुरुआत के दौरान रिम्स के निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि सभी तरह की जांच मरीजों को मिलेंगे. हर वार्ड में कलेक्शन के लिए मेडिकल इंटर्न की बहाली की गई है. सभी को वार्ड से संपूर्ण कलेक्शन कर लैब में लाने को कहा गया है. उसके बाद रिपोर्ट को वार्डों तक पहुंचाने को कहा गया है.


बता दें कि रिम्स में मंगलवार को सेंट्रल लैब का क्रिटिकल केयर के एचओडी डॉ. पीके भट्टाचार्य की देखरेख उद्घाटन किया गया. ट्रॉमा सेंटर स्थित सेंट्रल लैब में मरीजों को चौबीस घंटे जांच की सुविधा होगी. अब मरीजों को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मिल सकेगी.