Republic Day 2026 : गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के संपतचक प्रखंड में फहराया तिरंगा
पटना: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने संपतचक प्रखंड के चिपुड़ा पंचायत अंतर्गत चैनपुर गाँव के महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया.
लेकिन जिस जगह पर संविधान और न्याय की बात की जा रही थी,उसी क्षेत्र से महज़ दो किलोमीटर दूर स्थित गाँव अब्दुल्लाहचक में कुछ दिन पहले एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी.
17जनवरी को मुस्कान नाम की एक बच्ची को पेट्रोल छिड़ककर ज़िंदा जला दिया गया. मृत्यु से पहले दिए गए अपने बयान में मुस्कान ने आरोप लगाया था कि आदित्य कुमार ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई,जबकि इस जघन्य अपराध में उसके पिता,वार्ड पार्षद शंभु पासवानऔर एक अन्य व्यक्ति रणधीर कुमार ने उसका साथ दिया.
इस मामले में23जनवरी को मुख्य आरोपी आदित्य कुमार ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया,लेकिन अब तक नामजद दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
जब इस गंभीर मामले को लेकर संवाददाता ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से सवाल पूछे,तो वे सवालों से बचते हुए नज़र आए.





