BIHAR NEWS : बर्ड फ्लू का डर? कोलकाता रिपोर्ट ने किया खारिज!

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: बिहार सरकार का डेयरी,मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता से निगरानी कर रहा है. विभाग ने राज्य में कुछ जगहों पर हुई कौवों की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच के लिए सैंपल को रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी,कोलकाता भेजा था. जांच में किसी भी प्रकार के संक्रामक अथवा अधिसूचित रोग,एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि नहीं हुई है.

बर्ड फ़्लू की अफवाह से मुक्ति

पिछले दिनों भागलपुर (नवगछिया),पटना (पटना सदर) एवं दरभंगा (नगर निगम क्षेत्र) में कुछ स्थानों पर कौवों की असामान्य मृत्यु की सूचना मिली थी,जिसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है. राज्य के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान,पटना ने मृत कौवों के नमूनों को वैज्ञानिक जांच के लिए कोलकाता की लैब में भेजा था,जिससे पुष्टि हुई कि वर्तमान में राज्य के इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की महामारी अथवा बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी की स्थिति नहीं है.

रिपोर्ट में बर्ड फ़्लू से इंकार

कोलकाता से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि,वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और घबराने की आवश्यकता नहीं है. एहतियात के तौर पर मृत पक्षियों का सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करें. प्रभावित स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन करें.

जानकारी है जरूरी

डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग संबंधित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी एवं फील्ड स्तर पर सतर्कता बरत रहा है. किसी भी असामान्य घटना या पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलने पर आम नागरिक नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.