'रावण' लुक में नजर आई उर्फी : सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोगों के उड़े होश

Edited By:  |
ravan look me najar aai urfi javed, internet par machi khalbali, pics viral  ravan look me najar aai urfi javed, internet par machi khalbali, pics viral

DESK : अतरंगी कपड़ों से लोगों के होश उड़ाने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) के नए लुक ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। दशहरे पर ऐसा नया लुक लेकर सामने आ गई है कि जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई। वहीं उनकी यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है।



उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि 'जस्ट लुकिंग लाइक ए... ' । उर्फी ने इस वीडियो को जैसे ही फैंस के साथ शेयर किया तो वो तेजी से वायरल होने लगा। फोटो शेयर होते ही उर्फी के फैंस उनके इस अतरंगी लुक को देखकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- 'ध्यान से कहीं इसे कोई रावण समाज ना जला दे।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'देखो 10 चश्मे वाला रावण।'

बता दें, उर्फी जावेद अपने इस तरह के अतरंगी आउटफिट की वजह से ही अपनी खास पहचान बनाई हैं। कई बार उनके लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं तो कई बार वो अपने इन लुक्स की वजह से ट्रोल हो जाती है। लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) कैमरे के सामने व्हाइट फ्रेम और ब्लैक ग्लासेस का चश्मा लगाए नजर आ रही है । वहीं एक्ट्रेस वीडियो में एक चश्मा नहीं बल्कि दस चश्मे लगाए नजर आईं। ठीक उसी तरह जिस तरह रावण के दस सिर थे।