राशन कार्ड वाले भी बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड : पटना DM ने दिया निर्देश, जिले में चलाया जाएगा विशेष अभियान
पटना : पटना DM के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी भी मुफ्त कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) पर जाकर संपर्क करना होगा।
DM शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि 2 से 12 मार्च तक सभी राशन कार्ड धारक आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। वैसे सभी राशन कार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है वे सभी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी होंगे।
जानें क्या है जरुरी कागजात
निशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड या लाभार्थी पत्र अनिवार्य है। पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी पत्र परिवार के नाम होना चाहिए। व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है। तभी कार्ड बन सकता है।