राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 का ऐलान : सलीमा टेटे समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल पुरस्कार, जानें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Edited By:  |
rashtriye khel puraskaar 2024 ka ailaan rashtriye khel puraskaar 2024 ka ailaan

NEWS DESK : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार2024की घोषणा कर दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू17जनवरी2025को सुबह11बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 के विजेताओं को आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगी.

समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बादसरकार ने निम्नलिखित खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों,विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है:

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार2024

क्र. सं.

खिलाड़ी का नाम

प्रतिस्‍पर्धा

1.

गुकेश डी

शतरंज

2.

हरमनप्रीत सिंह

हॉकी

3.

प्रवीण कुमार

पैरा एथलेटिक्स

4.

मनु भाकर

निशानेबाजी

खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार2024

क्र. सं.

खिलाड़ी का नाम

प्रतिस्‍पर्धा

ज्योति याराजी

एथलेटिक्स

अन्नू रानी

एथलेटिक्स

नीतू

मुक्केबाज़ी

स्वीटी

मुक्केबाज़ी

वंतिका अग्रवाल

शतरंज

सलीमा टेटे

हॉकी

अभिषेक

हॉकी

संजय

हॉकी

जरमनप्रीत सिंह

हॉकी

सुखजीत सिंह

हॉकी

राकेश कुमार

पैरा-तीरंदाजी

प्रीति पाल

पैरा एथलेटिक्स

जीवनजी दीप्ति

पैरा एथलेटिक्स

अजीत सिंह

पैरा एथलेटिक्स

सचिन सरजेराव खिलारी

पैरा एथलेटिक्स

धरमबीर

पैरा एथलेटिक्स

प्रणव सूरमा

पैरा एथलेटिक्स

एच होकाटो सेमा

पैरा एथलेटिक्स

सिमरन जी

पैरा एथलेटिक्स

नवदीप

पैरा एथलेटिक्स

नितेश कुमार

पैरा-बैडमिंटन

तुलसीमथी मुरुगेसन

पैरा-बैडमिंटन

नित्या सुमति सिवान

पैरा-बैडमिंटन

मनीषा रामदास

पैरा-बैडमिंटन

कपिल परमार

पैरा-जूडो

मोना अग्रवाल

पैरा-निशानेबाजी

रुबीना फ्रांसिस

पैरा-निशानेबाजी

स्वप्निल सुरेश कुसाले

निशानेबाजी

सरबजोत सिंह

निशानेबाजी

अभय सिंह

स्क्वाश

साजन प्रकाश

तैराकी

अमन

कुश्ती

खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)2024

क्र. सं.

खिलाड़ी का नाम

प्रतिस्‍पर्धा

सुच्चा सिंह

एथलेटिक्स

मुरलीकांत राजाराम पेटकर

पैरा-तैराकी

खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार2024

नियमित श्रेणी:

क्र. सं.

कोच का नाम

प्रतिस्‍पर्धा

सुभाष राणा

पैरा-निशानेबाजी

दीपाली देशपांडे

निशानेबाजी

संदीप सांगवान

हॉकी

बी. आजीवन श्रेणी:

क्र. सं.

कोच का नाम

प्रतिस्‍पर्धा

एस मुरलीधरन

बैडमिंटन

अर्मांडो एग्नेलो कोलाको

फ़ुटबॉल

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

क्र. सं.

*संस्था का नाम

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

(vi)मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी2024:

क्र. सं.

विश्वविद्यालय का नाम

1:चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

समग्र विजेता विश्वविद्यालय

2:लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (पीबी)

प्रथम रनर अप विश्वविद्यालय

3:गुरु नानक देव विश्वविद्यालय,अमृतसर

द्वितीय रनर अप विश्वविद्यालय

खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं.

'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार'किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में किए गए शानदार और सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

'खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार'पिछले चार वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन तथा नेतृत्व,खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है.

अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और सक्रिय खेल करियर से संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं.

'खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार'उन प्रशिक्षकों को दिया जाता है जो लगातार उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करते हैं तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाते हैं.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी दी जाती है.

इनके लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे और खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं आवेदन करने की अनुमति दी गई थी. इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए,जिन पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. रामसुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा विचार किया गया और इसमें प्रख्यात खिलाड़ी,खेल पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले गणमान्‍य व्यक्ति और खेल प्रशासक शामिल थे.

सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---