राष्ट्रीय खेल दिवस : राजधानी में स्कूली बच्चों ने मोरहाबादी मैदान से पुराना हाईकोर्ट तक निकाली साइकिल रैली
रांची : हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती आज है. इस अवसर पर आज देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. अलग-अलग खेल संस्थाओं के द्वारा खेल का आयोजन किया जा रहा है.
राजधानी रांची में भी होलीक्रॉस स्कूल के बच्चों ने मोरहाबादी मैदान से फिरायालाल होते हुए पुराना हाईकोर्ट तक साइकिलिंग रेस निकाली. इस साइकिलिंग रेस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य खेल के प्रति बच्चों और युवाओं को जागरूक करना है.
आपको बता दें कि भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाये जाने का उद्येश्य यह है कि आज के दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर पूरे देश में आज के दिन यानि 29 अगस्त को प्रत्येक वर्ष नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. मेजर ध्यान चंद ने भारत को 1928, 1932 और 1936 में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था. 29 अगस्त यानि आज उनका जन्म दिन है. इसी को लेकर आज पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है.