Jharkhand News : छतरपुर में इलाज के बहाने महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Rape of woman on the pretext of treatment in Chhatarpur, accused arrested Rape of woman on the pretext of treatment in Chhatarpur, accused arrested

पलामू:-छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुटुगदाग में इलाज के बहाने एक महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है।पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार पर इलाज के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार अनुसार वह अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने स्थानीय क्लिनिक संचालक संजय कुमार के पास गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे झांसे में लेकर अपने घर बुलाया,जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया गया।

पीड़िता द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रबदा,नौडीहा बाजार,पलामू निवासी आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी कानूनी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है तथा आवश्यक साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।